Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:43 AM
अपराध / Nov 18, 2025

जातिगत गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस के साथ हुई बदसलूकी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात निकालने के समय जातिगत गाना बजाने को लेकर दो पक्षआपस में उलझ पड़े,इसके बाद मौके को संभालने के लिए पुलिस पहुंची,पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ लोगों के द्वारा पुलिस का साथ बदसुलूकी के की गई,इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के हिरासत में लिया,प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।थानाअध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि निरंजन राम के घर से बारात जा रही थी,जिसमें जातिगत गाने बज रहे थे,जिसको लेकर वहां के कुछ लड़कों ने इसका विरोध किया,बारात निकलने में खलल पैदा की,इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं थाना अध्यक्षसहित,राजीव कुमार गार्ड के साथ मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन पप्पू कुमार,गुड्डू कुमार,शंकर राम सहित 10 से 12 युवक पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे, इस पर पुलिस ने पप्पू कुमार, गुड्डू कुमार,शंकर राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने कहा के समाज में उपद्रव,अशांति फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा

नहीं जायेगा।वहीं अन्य लोग मौके से फरार हो गए,इन लोगों पर प्रार्थमिकी दर्ज कर ली गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
14

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap