Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:35 AM

एम जे के कॉलेज के प्राचार्य के विरोध में पुतला दहन, प्रदर्शन,नारेबाजी हुई।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय एम जे के कॉलेज के प्राचार्ज के विरुद्ध पुतला दहन धरना प्रदर्शन,नारेबाजी का कार्य,ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा)के जिला उपाध्यक्ष,मनीष शाह के अध्यक्षता में छात्र नेताओं ने महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर पुतला दहनकर जमकर प्रदर्शन किया,इस दौरान नेताओं ने प्राचार्य के विरोध में नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र नेता के जिला अध्यक्ष,अभिमन्यु राव ने संवाददाता को बताया कि महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के प्राचार्य,आर के चौधरी द्वारा कॉलेज में एनजीओ के द्वारा सुरक्षा गार्ड के नाम पर गुंडो को रखकर छात्र,छात्राओं को धमकाया जा रहा है,पहले से बहाल हुए कर्मियों को बाहर करते हुए पुन:अपने स्तर से किस अधिकार और अधिनियम के तहत महाविद्यालय में गार्ड के नाम पर गुंडा रखे गए हैं।

जिलाअध्यक्ष ने कहा कि प्राचार्य अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए विश्वविद्यालय के किसी सूचना और आदेश के बिना योग शिक्षक की बहाली अपने निजी व्यक्ति को किए हुए हैं,उन्होंने जब से कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी संभाली है तब से किसी न किसी कार्यक्रम का बहाना बनाकर महाविद्यालय के कोष का अनावश्यक खर्च कर रहे हैं। विश्वविद्यालय को जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा किअगर विधि सम्मत कार्रवाई नहीं होती है तो छात्रसंघ महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में आईशा नेता,हसमतआलम, प्रकाश कुमार,विकास कुमार, सोनू कुमार,चंदन कुमार, जीतन कुमार आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap