कुरैश कॉन्फ्रेंस प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन से की शिष्टाचार भेंट।
भारत समाचार न्यूज एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
हैदराबाद, तेलंगाना।
हैदराबाद स्थित द सोलिटेयर आवास पर तेलंगाना सरकार के माननीय मंत्री एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन साहब से कुरैश कॉन्फ्रेंस (Regd.) के एक प्रति निधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शामिल थे - राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली कुरैशी (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), अफ़सर कुरैशी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), नबी कुरैशी (अध्यक्ष, कर्नाटक राज्य), वामिस मशकूर (सचिव, दिल्ली राज्य) तथा सलमान कुरैशी (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित अन्य गणमान्य सदस्य।
बैठक के दौरान संगठन द्वारा संचालित और प्रस्तावित सामाजिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से 'आसान निकाह' पहल, जो निकाह प्रक्रियाओं को सरल और किफ़ायती बनाने की दिशा में काम कर रही है; मांस व्यापार संरक्षण, जिससे पारंपरिक मीट व्यवसाय, पशुपालकों और श्रमिक वर्ग के हितों की रक्षा हो सके, तथा राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढ़ने जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि इन मुद्दों पर समुदाय को समय-समय पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनके समाधान हेतु सरकारी सहयोग आवश्यक है। माननीय मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वार्ता को गंभीरता से सुना और समाज के शिक्षा, व्यवसाय, और सामाजिक एकता की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।