Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:47 PM
राजनीति / Aug 11, 2023

भारत सरकार की योजना के अर्न्तगत टमाटर बिक्री।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

जिला सहकारी फेडरेशन लि0 कोपरगंज कानपुर द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा आपूर्ति टमाटर की बिक्री के विक्रय केन्द्र का उद्घाटन आज अजय प्रताप सिंह सभापति जिला सहकारी विकास संघ लि0 कानपुर एवं सुरेश गुप्ता पूर्व निदेशक एन.सी.सी.एफ नई दिल्ली द्वारा किया गया, विक्रय केन्द्र पर टमाटर को आम जन तक पहुॅचानें हेतु टमाटर की बिक्री 70.00 रू० प्रति किग्रा से की गयी ताकि सरकार की मंशा के अनुसार टमाटर कम कीमत पर अधिक से अधिक लोगो तक पहुँच सकें एवं सहकारिता आन्दोलन को मजबूत किया जा सके। यह टमाटर आंध्र प्रदेश की सहकारी समितियों द्वारा उत्पादित है जो एन.सी.सी.एफ नई दिल्ली द्वारा वहाँ से मंगवा कर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपूर्ति कर रहा है। जब से सहकारी संस्थाओं द्वारा बिक्री केन्द्र खोले गये है तब से टमाटर के मुनाफाखोर भी टमाटर के मूल्य घटानें को विवश हुए है। टमाटर का मूल्य लगातार गिरावट में सहकारिता आन्दोलन का महत्वपूर्ण योगदान है।जिला सहकारी विकास संघ द्वारा उपभोक्ताओ की आवश्यक वस्तुओं की बिक्री का भी निर्णय लिया, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को गुणवत्ता युक्त वस्तुए कम से कम कीमत पर उपलब्ध करायी जा सके।विक्रय केन्द्र प्रारम्भ होने के समय सर्व श्री अजय प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता, गंगाराम शर्मा, अनुराग दुबे, ए. पी सिंह, राहुल सिंह, हर्षवर्धन सिंह, संजय प्रकाश (गुड्डा भईया) सहित सहकारिता आन्दोलन तमाम साथी उपस्थित रहें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
78

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap