Tranding
Sat, 13 Dec 2025 11:53 PM
राजनीति / Nov 12, 2025

मतदान केंद्र एरकी के मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार।

 कहा -पुल नहीं तो वोट नहीं   

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी        

 गया, बिहार।

सूबे में संपन्न दूसरे चरण के मतदान में जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 164 एवं 165 के मतदाताओं ने 'पुल नहीं तो वोट नहीं 'नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया ग्रामीणों ने बताया कि मुहाने नदी में लिटियाही मोड़ इटवां एवं गजाधर-मेंहिया के सामने नदी में पुल नहीं होने के कारण वोट का बहिष्कार किया गया है जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत एरकी गांव में पड़ने वाले मतदान केंद्र संख्या 164 एवं 165 है, जहां कुल 2164 मतदाता हैं ।ग्रामीणों ने मतदान के पूर्व ही मतदान बहिष्कार का बैनर लगाकर विरोध जताया था और आज वे सभी मतदाता मतदान केंद्र पर मत देने से इनकार किया। स्थानीय निवासी उमाकांत ने बताया कि चुनाव के पूर्व निवर्तमान विधायिका ज्योति मांझी से इस आशय की शिकायत की गई थी, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रह सकी। परिणामत: हम सबों ने मतदान का बहिष्कार किया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
20

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap