पार्षद ने मलिन बस्ती में मनाई अंबेडकर जयंती।
रफी अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार मलिन बस्ती में पार्षद समद गुफरान ने संविधान रचयिता और भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के मौके पर अपने वार्ड के मलिन बस्ती में क्षेत्र जनता के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसके बाद लोगों में मिठाई भी वितरित किया गया। पार्षद समद गुफरान ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा लिखे गए संविधान से आज देश चल रहा है संविधान में सभी धर्मो का सम्मान किया गया है बाबा साहेब के बताए गए विचारों से आम जनमानस को जागरूक किया गया।