जीविका द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से पात्र परिवारों को जोड़ें:--डी एम
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिलाअधिकारी,पश्चिम चंपारण,दिनेश कुमार राय ने अपने एक समीक्षा बैठक में, जीविका द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं यथा मुर्गी पालन,बकरी पालन,कम्युनिटी लाइब्रेरी,दीदी की रसोई,दीदी की नर्सरीआदि की समीक्षा करते हुएआवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्वयं सहायता समूह के गठन के लिए इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य को माह जुलाई 2023 तक पूरा करने के लिए कहा,इसी क्रम में,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, आवासीय विद्यालय में संचालन जीविका दीदी की रसोई में गुणवत्ता में सुधार को जिला परियोजना प्रबंधक, सभी संबंधित प्रखंड परियोजना प्रबंधकों को निर्देश दिया गया। जिलाअंतर्गत मनरेगामेट में चयन संबंधी प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए डीएम ने लक्ष्य की प्राप्ति जुलाई 2023 तक पूर्ण करने कीआदेश निर्गत किया।