बीट पुलिस अधिकारी बन उत्साहित पुलिसकर्मी ने जगह-जगह होर्डिंग लगाई।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कानपुर कमिश्नरेट में बीट प्रणाली के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी (BPO) की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें थाना क्षेत्र को कई बीट में विभाजित किया गया है ,उक्त बीट प्रणाली के कारण आम जन को अब अपने बीट पुलिस अधिकारी के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कराने में आसानी होगी। इसी प्रणाली के प्रचार- प्रसार के लिए पुलिसकर्मी जगह-जगह होडिंग्स लगाते तथा लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं । सोमवार के दिन भी थाना कर्नलगंज अंतर्गत चुन्नीगंज क्षेत्र में बीट पुलिस अधिकारी काo प्रदीप सिंह द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर होडिंग्स लगाई गई तथा आम जन से मिलकर अपना विजिटिंग कार्ड दिया गया तथा लोगों से अपील की गई की आपातकाल में पुलिस की सहायता प्राप्त करने के लिए आप लोग हमारे नंबर से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। बीट प्रणाली के लागू होने से क्षेत्रवासियों में उत्साह है तथा लोग एक दूसरे से कहते सुने जा रहे हैं कि अब पुलिस हमारे हाल-चाल भी ले रही है और कुशलता भी पूछ रही है। इससे पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी कम होगी।