हिमाचल प्रदेश में काम करने गए मजदूर की हुई मौत,शव पहुंचने से मातमी सन्नाटा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के एक युवक जो बसावरीया पंचायत के करजानिय गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी,लखन राम,पिता कारी राम,उम्र 40 वर्ष,5 महीना पहले मजदूरी करने के लिए अपना घर छोड़कर हिमाचल प्रदेश में गया था, जहां उसकी मौत हो गई।शव को एंबुलेंस के माध्यम से घर पहुंच पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक लखन राम अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था,काम के दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसे हिमाचल के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,मृतक लखन राम,की चार बेटी है, गीता कुमारी,पुनीता कुमारी, अनिता कुमारी,गुंजन कुमारी।
बसवरिया पंचायत के मुखिया, रोशन तिवारी ने संवाददाता को बताया किआर्थिक मदद के साथ पंचायत स्तर से जो भी लाभ होगा दिया जाएगा।