Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM

रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज बना राहगीरो के लिए परेशानी, आवागमन बाधित

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

नगर के बारीटोला स्थिति बन रहे रेलवे फ़लाई ओवरब्रिज लगभग 6 माह से राजगीरों को परेशानी का सबक बन गया है बेटियां मजोरिया मुख्य पथ में यह विधि जो करीब 6 मार्च से निर्मल दिन है लोगों को सुविधा के लिए डायवर्सन का भी निर्माण कराया गया है पर डायवर्सन के दोनों तरफ बने घंटे की मन्नत निर्माण कार्य कर रही है और ना ही एजेंसी कर रही है और विभाग भी कर पा रहा है जबकि रात में बिजली काटने के बाद से कम प्रकाश की की वहां पैदल चलने वाले और साइकिल और बाइक से यात्रा करने वाली राज्यों को गड्ढे में गिरने का भाई बना रहता है कई बाइक साइकिल में पैदल लोग यहां पर गिरकर छोटी लोग भी हो गए हैं यह स्थिति सिर्फ भरी टोला में ही नहीं है बल्कि पाठ में मोहद्दीपुर रेलवे फाटक से संबंधित भी पढ़ाई उबर ब्रिज का निर्माण कार्ड चल रहा है, वहां भी यही स्थिति नजर आ रही है,सिर्फ नाम का डायवर्सन है,डायवर्सन में लगने वाले रोड़ा,मिट्टी,गिट्टी पत्थरआदि ऊबड़ खाबड़ है, इसका संमतीलीकरण भी नहीं हो रहा है,जिसके कारण टेंपो, ईरिक्शा, मोटरसाइकिल, कार, भान इत्यादि केआवागमन में बड़ी कठिनाइयां हो रही है, जब के तेज धूप और हवा चलने से पूरा गर्दा गर्दा होगा हो जा रहा है,धूल,गर्दा उड़ने से आंख में पड़ रहा है,जो कई बीमारियों को आमंत्रण कर रहा है,हानिकारक है। यहां दोनों गधों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन इसका कोई देखभाल नहीं कर रहा है,ऐसा ही छोड़ दिया गया है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इसी रास्ते से मझौलिया प्रखंड के ममोहद्दीपुर,परसाबहुवर्वा, भानाचक्र, नौतनखुर्द, रतन माला, महांनामिर्जापुर पंचायत के लोगों का मुख्यालय में आना जाना होता है,जबकि इस पथ से पूर्वी चंपारण के सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल प्रखंड से भी कनेक्टिविटी है, यहां तक कि इस रास्ते से होकर नेपाल के लोग भी वीरगंजआदि जाते हैं।इस रास्ते से इसकी दूसरी दूरी कम है,वाहनों की संख्या भी कम रहती है,जिसके कारण लोग इसी रास्ते से आधकपरिया से नदी घाट पार कर चले जाते हैं।जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज के डायवर्सन पर बने गड्ढे, ऊबड़ खाबड़ रास्ते को ठीक कराया जाए,ताकि राहगीरों को आवागमन में परेशानी नहीं उठानी पड़े।

Karunakar Ram Tripathi
18

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap