नई चेतना अभियान महिलाओं के उत्थान जेविका बिहार के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्तर पर एक कार्ज कर्म अयोजन किया गया।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट ।मुज़फ्फरपुर बिहार।
जीविका सामुदायिक संगठनों के माध्यम से लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दो से संबंधित ’’नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर’’ कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम तथा जीविका, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला स्तर पर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम का 25 नवम्बर 2023 को महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुभारंभ करते हुए गुब्बारा उड़ाया । डीएम सर ने हस्ताक्षर कर एवं सेल्फी लेकर इसे और भी चेतना को प्रखर किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।डीएम प्रणव कुमार ने लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध इस आभियान को संबोधित करते हुए कहा कि समानता के अधिकार को संविधान ने भी मौलिक अधिकार माना है। महिला प्राचीन काल में भी शक्ति और पूजा के प्रतीक रही है।कई प्रकार के अधिनियम है पर इसे ग्रास रूट पर क्रियान्वयन की आवश्कता है। रिपोर्ट को अभिलेखित करने का अपील महिलाओं से किया गया। नई पहल और चेतना के आवाज को प्रखर और मुखर करने की बात कही। शिक्षा और वोकेशनल गतिविधि को महिलाएं जरूर आत्मसात कर।।डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह ने संबोधन में कहा की महिला और पुरुष दोनों स्तर पर जागरुकता की आवश्यकता है।डीपीएम जीविका अनिशा कुमारी ने भी अपने आप को बदलने की आवश्कता पर बल दिया । आंकड़ों के हवाले से उन्होंने बताया कि किस तरह महिलाए अभी प्रताड़ित है। सी 3 के स्टेट हेड संदीप जी ने साझा शक्ति केन्द्र और कार्यक्रम की रूपरेखा को बताया।20 दिसम्बर 2023 के अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर औपचारिक समापन किया जायेगा। इसी के निमित सभी प्रखण्ड मुख्यालय में भी आज अभियान का प्रारंभ किया गया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भेद-भाव एवं हिंसा मुक्त, गरीमापूर्ण जीवन-यापन के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर कर महिलाओं की मांग और अधिकार को बढ़ावा देना है। जीविका द्वारा ’’जीविका दीदी अधिकार केन्द्र’’ की शुरूआत की जाएगी। सभी प्रखण्डों में ’’सखी वार्ता’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जीविका कर्मी के अलावा सभी ग्राम संगठनों के अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष में से दो सदस्य भाग लेंगे। सखी वार्ता कार्यक्रम में वन स्टाॅप सेंटर के कर्मियों द्वारा लैंगिक समानता बाल लिंगानुपात, बाल विवाह, इत्यादि मुद्दों पर संवेदीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक ग्राम संगठन एवं संकुल संघ हेतु ’’चेतना कार्ड’’ भी दिया जाएगा, जिससे सभी ग्राम संगठन एवं संकुल संघों द्वारा लिंगानुपात पर मासिक एवं सतत् रूप से समीक्षा किया जायेगा। जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर जीविका समूहों की प्ला-कार्ड। के साथ रैली का आयोजन किया जायेगा। मौके पर डीपीआरओ दिनेश कुमार बीवी जिला भविष्य निधि पदाधिकारी वैसूर रहमान,जिला कल्याण पदाधिकरी डीआईओ एनआईसी सभी सीडीपीओ जीविका दादीयां उपस्थित थे।सीडीपीओ औराई बीनू कुमारी ने विषय प्रवेश कराया।*