Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:38 PM
राजनीति / Sep 05, 2023

पोल खोल अभियान के अंतर्गत जदयू ने किया मसाल जुलूस/ कैंडल मार्च का आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,शहीद स्मारक पार्क से जदयू के कार्यकर्ताओं ने शाम 6:00 बजे से मसाल जुलूस/कैंडल मार्च निकाला, जो सोआ बाबू चौक,लाल बाजार चौक,तीन लालटेन चौक,जनता सिनेमा चौक होते हुए समाहरणालय गेट पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास,भाषण देते हुए नेताओं ने यह आवाज लगाई कि,बड़का झूटा पार्टी भगाओ,अपना देश और संविधान बचाओ,जुड़ेगा भारत तो जीतेगा इंडिया,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद,नीतीश कुमार जिंदाबाद,देश का पीएम कैसा हो,नीतीश कुमार जैसा हो आदि तारों के उद्घोष के साथ डॉक्टर एन एन शाही,शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा के भाषण के पश्चात मसाल जुलूस/कैंडल मार्च कार्यक्रम समाप्त हुई।

इसकाआयोजन बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड मुख्यालय पटना के निर्देश केआलोक में तिरहुत प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी,रविंन सिंह,जिला अध्यक्ष,शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा के निर्देश पर संध्या 6:00 बजे से जातिआधारित जनगणना का विरोध करने वाले भाजपा का पोल खोलअभियान के अंतर्गत,जिला मुख्यालय में मसाल जुलूस/कैंडल मार्च का आयोजन किया गया,इसमें जिला जदयू के सभी स्तर के पदाधिकारीगण,कार्यकर्ता, महिला सेल कार्यकर्ता,सांसद, विधायक,पूर्व विधायक, विधान परिषद सदस्य,पूर्व विधान परिषद सदस्य,जिला के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य,जिला के सभी प्रकोष्ठों केअध्यक्ष,जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंडअध्यक्ष, पदाधिकारीगण मसाल जुलूस/कैंडल मार्च में शामिल हुए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap