Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM
राजनीति / Nov 08, 2025

हर जाति, धर्म को साथ लेकर चलेगा राजद - तेजस्वी यादव

रिपोर्ट:विनोद विरोधी        

गया, बिहार।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज बाराचट्टी स्थित हाई स्कूल के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हर जाति ,धर्म और परिवार को साथ लेकर चलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को नंबर वन बनाना है। राजद की सरकार बनने पर हर परिवार को नौकरी देगी तथा सूबे से बेरोजगारी दूर करेगी और पलायन को रोकेगी ।उन्होंने बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी तनुश्री मांझी को बाराचट्टी से जीताने की अपील लोगों से की ।राजद नेता ने अपने चुनावी जनसभा मैं एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है,सुशासन के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है।वे आज अपने निर्धारित समय दो बजे बाराचट्टी हाई स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर उतारा और एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। इस अवसर पर मंच पर मौजूद प्रमुख नेताओं नेताओं में बाराचट्टी की पूर्व विधायिका समता देवी, राजद प्रत्याशी तनुश्री मांझी राजद के वरिष्ठ नेता मो ओजैर खान, पूर्व मुखिया अखिलेश मेहता, रामदेव महतो ,राजद नेता विनोद मांझी, निशांत अली खान समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव व संचालन पूर्व मुखिया तुला प्रसाद ने किया। इधर ,शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डोभी स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय कंजियार के मैदान में भी राजद नेता व पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां कहा कि सूबे में राजद की सरकार बनने पर हर परिवार में एक को नौकरी देंगे तथा माई-बहिन योजना को लागू करेंगे इस मौके पर राजद के प्रमुख नेता विजय वर्मा ,राजद नेत्री मंजू देवी ,वसीम अकरम,शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा, लोजपा से राजद में शामिल हुए कृष्णा यादव उर्फ मुकेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी ने की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
24

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap