Tranding
Sun, 06 Jul 2025 11:47 PM
अपराध / Jun 17, 2023

विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव जलाया, प्राथमिकी हुई दर्ज।

शाहबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय महोदीपुर पंचायत के चैलाभार टोला चैता में देर रात एक नयी नवेली दुल्हन,निर्जला कुमारी,उम्र 19) वर्ष की हत्या कर आनन फानन में परिजनों के आने के पूर्व ही रात में शव को जला दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस जब परिजनो के साथ रात्रि 11.30 चैता गावं पहुंची तो विवाहिता के परिजन घर छोड़कर फरार हो गये थे।विवाहिता के बेड से तकिया के नीचे पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है।जब्त मोबाइल विवाहिता का बताया गया है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष, अभय कुमार ने संवाददाता को बताया कि विवाहिता निर्जला कुमारी के पिता बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरिसिया वार्ड न.3 निवासी, नन्हे लाल श्रीवास्तव ने इस बावत मंझोलिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर बिवाहिता के पति बबलू श्रीवास्तव,30वर्ष,पति के भाई चिरंजनश्रीवास्तव 45वर्ष, राजकुमारश्रीवास्तव40वर्ष,सुधा देवी,पति चितरंजनश्रीवास्तव, 38वर्ष,रूबी देवी,पति राजकुमार श्रीवास्तव तथा कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव 65 वर्ष को आरोपित किया है। उपरोक्त आरोपियों ने उनकी बेटी निर्जला कुमारी को जान से मारकर शव को जला दिया है।इसके बाद बेटी के मरने की सूचना दी और उनलोगों के आने के पूर्व ही साक्ष्य मिटाने के लिये शव को जला दिया।पुलिस। मामले की छानबीन में जुटी है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap