लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य में जनपद महराजगंज पुलिस द्वारा एक प्रेरणादायक एवं ऊर्जावान “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।
यह दौड़ न केवल शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन थी, अपितु राष्ट्रीय एकजुटता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति गहन प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक भी बनी।
आयोजन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने किया, जिनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, आरटीसी रिक्रूट्स महराजगंज, कोतवाली फोर्स के जवान, अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।
दौड़ नगर तिराहे से प्रारंभ होकर मऊ पाकड़ तक संपन्न हुई, जिसमें पुलिस बल की अनुशासनबद्धता, सामंजस्य एवं देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
आरटीसी रिक्रूट्स व पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली फोर्स के साथ मिलकर नगर तिराहे से मऊ पाकड़ तक लगाई दौड़ दौड़ के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” तथा “सरदार पटेल अमर रहें” के जोशीले नारे आसमान को गुंजायमान करते रहे।
ये उद्घोष देश की एकता और अखंडता के प्रति पुलिस बल की अटूट निष्ठा को व्यक्त कर रहे थे। दौड़ते हुए जवानों की एकसमान चाल, अनुशासन और उत्साह ने आमजन में भी राष्ट्रीय गौरव की भावना जागृत की।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने अपने संबोधन में कहा, “यह रन फॉर यूनिटी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा था; आज हम उनके आदर्शों पर चलते हुए जनता और प्रशासन के बीच मजबूत सेतु बनाने को कटिबद्ध हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता तभी संभव है, जब प्रशासन और जनता कंधे से कंधा मिलाकर चले।” कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने का सामूहिक संकल्प दोहराया।
यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि था, अपितु “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक ठोस और प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।
पुलिस बल द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, समर्पण और देशप्रेम ने जनपद महराजगंज में राष्ट्रीय एकता का संदेश घर-घर तक पहुँचाया।