भास्कर महोत्सव 2025 का हुआ भव्य आयोजन
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सहित जिला प्रशासन बेतिया के संयुक्त तत्वावधान में “भास्कर महोत्सव 2025”का भव्य आयोजन बिरला मंदिर,छठ घाट,नरकटियागंज में किया गया।यहआयोजन जिले में सांस्कृतिक समृद्धि,लोक परंपराओं के संरक्षण को समर्पित थी।जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि भास्कर महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा,उप विकासआयुक्त, सुमित कुमार पुलिसअधीक्षक बेतिया,डॉ0 शौर्य सुमन विशिष्टअतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।उन्होंने कार्यक्रम काआरंभअपराह्न 3.00 बजे किया,जिसमें जिले के विभिन्न कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक झलकियां की प्रस्तुतियाँ दी। यह महोत्सव स्थानीय कला,संगीत,नृत्य लोक संस्कृति के प्रदर्शन का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।
नागरिकों ने भारी संख्या में आयोजन में उपस्थित होकर बिहार की गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का काम किया।इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज,सूर्य प्रकाश गुप्ता ने संवाददाता को बताया कि भास्कर महोत्सव 2025 जिले में विशेषकर नरकटियागंज की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का काम किया गया। यह महोत्सव स्थानीय कलाकारों कोअपनी कला की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतरीनअवसर मिला।इस अवसर परआमजन कोअपनी परंपराओं से जुड़ने का माध्यम बना।उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई थीं,ताकि कार्यक्रम को सुचारु,सुरक्षित यादगार बन जाए।साथ ही आम नागरिक अपनेअपने परिवार सहितआयोजन में शामिल होक लाभान्वित हुए जिससे जिले की सांस्कृतिक गौरव को नयाआयाम मिला।