Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:44 AM
धार्मिक / Oct 21, 2025

हजरत सूफी निजामुद्दीन मुहद्दिस बस्तवी के तेरहवें उर्स की तैयारियां पुरी,कल से शुरू होगा दो दिवसीय कार्यक्रम।

शैलेश कुमार पाण्डेय

संत कबीरनगर, उत्तर प्रदेश।

संतकबीरनगर।भारत के प्रसिद्ध सुफी बुज़ुर्ग व इस्लामिक विद्वान हजरत सूफी निजामुद्दीन मुहद्दिस बस्तवी के बारहवें उर्स की तैयारियां पुरी हो गई हैं।कल 23 अक्टूबर नमाज-ए-फ्रज के बाद कुरान खानी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।दोपहर जोहर की नमाज के बाद मजार पर चादरपोशी और गुलपोशी का सिलसिला शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा। रात में इशा की नमाज के बाद निजामी कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।जिसमें देश के कई बड़े इस्लामिक विद्वान प्रतिभाग करेंगे। 24 अक्टूबर की सुबह में 08:00 बजे मजार शरीफ पर कुल शरीफ के आयोजन के बाद उर्स का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। अकीदतमंद खानकाह को सजा कर भव्य बनाने के लिए अन्तिम रुप देने में लेग हुए हैं। हर तरफ प्रकाश की व्यवस्था किया जा रहा है। कार्यक्रम में हजारों अकीदतमंद खानकाह पहुंचने लगे हैं।

 सेमरियावां ब्लॉक के अगवा निवासी प्रसिद्ध इस्लामिक विद्धान खतीबुल बराहीन अलहाज अश्शाह हजरत मोहम्मद निजामुद्दीन साहब का तेरहवां उर्स पैतृक गांव में अकीदत व खुलूस के साथ मनाने के लिए तैयारियां पुरी हो गई है। खानकाह को लाईटिंग व फूल मालाओं से सजाया जा चुका है। उर्से निजामी में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से मुरीद खानकाह पर पहुंचने लगे हैं। मुरीदों के खाने, रहने की व्यवस्था की गई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap