Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:11 AM

गहलोत से मिले चौपदार, झुंझुनूं से जताई कांग्रेस टिकट की दावेदारी।

पूर्व सीएम की पूछी कुशलक्षेम, बोले- अल्पसंख्यक समाज से योग्य को मिले मौका

वसीम अकरम कुरैशी

जयपुर, राजस्थान।

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन और झुंझुनूं के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एमडी चौपदार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। गहलोत पिछले कुछ समय से चिकित्सकों की सलाह पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, अब स्वस्थ होकर जनता के बीच फिर से उपलब्ध है। मुलाकात के दौरान चौपदार ने गहलोत से आगामी झुंझुनूं विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस दौरान गहलोत को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों से अवगत करवाया। वहीं उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से लेकर आज तक झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक समुदाय को नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला है, इसलिए कांग्रेस के साथ सदैव खड़े रहने वाले अल्पसंख्यक समाज को अब मौका मिलना चाहिए। बता दें कि झुंझुनूं में अल्पसंख्यक मतदाताओं की बड़ी संख्या है और 99 प्रतिशत से ज्यादा वोट कांग्रेस को दशकों से मिलता आ रहा है। चौपदार के अनुसार गहलोत ने गंभीरता से सभी मुद्दों को सुना और हर संभव सहयोग के लिए आश्वश्त किया।

Karunakar Ram Tripathi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap