नाबालिक की चलती ट्रेन से गिरकर हुई मौत, फैली सनसनी, मचा कोहराम
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला के एक नाबालिक लड़के का लुधियाना के खन्ना से घरआते समय ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि नाबालिगअपने संबंधी से मिलने के लिए लुधियाना गया हुआ था,वहां से वापस लौटते समय जननायक एक्सप्रेस से गिरकर 17 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के पतिलार गांव निवासी, अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। अभिषेक दसवीं का कक्षा पास करने के बाद छुट्टियां बिताने जालंधर आया था,उसका भाई जालंधर में काम करता था। सुबह वह घर लौट के लिए जननायक एक्सप्रेस सेअपने गांव वापस आ रहा था, ट्रेन मेंअत्यधिक भीड़ होने के कारण अभिषेक को दरवाजे के पास बैठना पड़ा,दोराहा स्टेशन के पास उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया, हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।