Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:44 AM

गंगोत्री के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम..

मशहूर शायरा रख्शां हाशमी को किया गया सम्मानित 

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

स्माइल डेंटल क्लिनिक माधोपुर मुंगेर के प्रशाल में साहित्यिक संस्था " गंगोत्री" एवम् "साहित्य -प्रहरी"के संयुक्त तत्वावधान मे "गंगोत्री" के स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता आचार्य नारायण शर्मा और संचालन गीतकार शिवनंदन सलिल ने किया। मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के डी एस डब्लू डा• भवेश चन्द्र पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ• संजय कुमार एवम् राजस्थान के साहित्यकार नीरज दईया थे।" गंगोत्री" के संयोजक सहसाहित्य प्रहरी के कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार सिन्हा ने अत्यंत ही आत्मीयता से आगत अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने साहित्य रचना को कठिन साधना कहा और आज के प्रचारवादी युग में उच्च स्तरीय साहित्यकार की रचनाओं से समाज के वंचित रह जाने और सस्ते साहित्य को बाजार मिलने पर चिन्ता व्यक्त की।मंचासीन विद्वतजनों के अतिरिक्त डा• रघुनाथ भगत, जफर अहमद,राजीव कुमार सिंह,एहतेशाम आलम आदि ने अपना अपना उदगार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवम् चर्चित कहानीकारा डा मंजू गुप्ता,नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर कुमार विजय गुप्त,उर्दू अदब की शायरा रख्शां हाशमी को साहित्य के लिए जबकि उभरती हुई चित्रकारा प्रियंका कुमारी को कला के लिए डाॅक्टर शिवचंद्र प्रताप स्मृति सम्मान से अंगवस्त्रम,मस्मृति चिन्ह,प्रशस्तिपत्र, पुष्पम पत्रम ओर मेडल समर्पित कर सम्मानित किया गया।मौके पर कवयित्री किरण शर्मा, विभा रानी,राखी घोष,शरद सिंह,विजेता मुद्गलपुरी,राखी बरनबाल सुनील सिन्हा, मधुसूदन आतमीय,विनीता कुमारी,राजन कुमार, सुमन कुमार,संजय कुमार आदि मौजूद थे।गीतकार शिवनन्दन "सलिल" के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Karunakar Ram Tripathi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap