चार पहिया वाहन पर लदे 144 बोतल विदेशी शराब के साथ छह गिरफ्तार।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग की अधिकारियों ने जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नकनुप्पा नहर के निकट से एक चार पहिया वाहन पर लगे 144 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। इस सिलसिले में छह कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी थाना अंतर्गत नकनुप्पा नहर पर से एक वीआईपी चारपहिया वाहन पर लगे 144 बोतल शराब बरामद किया गया हैं। उक्त वाहन पर दो कारोबारी सवार थे। जबकि चार अन्य लोग लाईजनिंग का काम कर रहे थे, जिन्हें भी पकड़ा गया है।उन्होंने बताया कि जप्त वाहन महिंद्रा कंपनी का है, जिसका नंबर जेएच01एएम/0710 है तथा एक अन्य बाइक भी जप्त किया गया है जिसका नंबर बीआर 44 एफ /3406 है।उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लोगों गिरफ्तार किया गया हैं। इनमें संजीव कुमार शर्मा, रितिक कुमार,श्रवण कुमार, मनोहर कुमार (सभी गया जिला), धीरज कुमार व राकेश कुमार (सभी औरंगाबाद) के रहने वाले हैं ।उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में निरीक्षक मद्य निषेध गणेश चंद्रा,अवर निरीक्षक उमेश चंद्र राय तथा सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार प्रमुख थे।