पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती के पर एम. ए. एकेडमी मे प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन ऑफ इंडिया डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर आप सभी अहले वतन को बहुत-बहुत दिली मुबारकबाद।
भारत सरकार के कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत रत्न, भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती के पावन पर्व पर एम. ए. एकेडमी, तुर्कमानपुर गोरखपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को एकेडमी के कैंपस में प्रातः 10:00 बजे प्रोजेक्ट प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उक्त सूचना देते हुए एकेडमी के निदेशक डॉ. मोहम्मद आक़िब अन्सारी ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा।
आप सभी से विन्रम निवेदन है कि समय से कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों की हौसला अफजाई करें।