Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:26 AM

परिवहन विभाग के मोबाइल अफसर घूस लेने के जुर्म में डी एम ने किया निलंबित

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला परिवहन विभाग के मोबाइलअफसर को घूस लेने के जुर्म में जिला पदाधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

उनके जुर्म में यह सत्य पाया गया है कि बगहा बाल्मीकिनगर नगर रोड के मदनपुर मोड पर वाहन मालिकों से अवैध वसूली के मामले में परिवहन विभाग के मोबाइलअफसर को निलंबित कर दिया गया है। जिला अधिकारी,धर्मेंद्र कुमार ने बगहा के एसडीएम और एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट केआधार पर मोबाइल अफसर,सत्येंद्र कुमार रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों केअनुसार कुछ दिन पहले मदनपुर सड़क के पास ओवरलोडेड ट्रक की जांच कर रहे थे,जिसमे ट्रक मालिकों,चालकों सेअवैध वसूली कर रहे थे,इसकी शिकायत ट्रक मालिकऔर चालकों ने की थी,इसकी जांच हेतु जिला पदाधिकारी ने एसडीएम बगहा और एसडीपीओ बगहा को जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया था, दोनों पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन में इनको दोषी पाया गया है,तभी जिला पदाधिकारी ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

India khabar
4

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap