गोरखपूर जोन पुलिस अंतर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस चैम्पियन्स को एसपी प्राची सिंह ने किया सम्मानित।
डा० शाह आलम
सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर जोन पुलिस अंतर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता- 2024 में सिद्धार्थनगर पुलिस का प्रतिनिधित्व कर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सम्मानित किया गया है। जनपद महराजगंज में 16 से लेकर 18 अक्टूबर तक आयोजित गोरखपुर जोन पुलिस अंतर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 संपन्न हुई जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर ने प्रतिभाग करते हुए टेबल टेनिस पुरुष वर्ग चैंपियनशिप में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया एवं चल वैजयंती प्राप्त की। जनपद सिद्धार्थनगर से टेबल टेनिस टीम में निरीक्षक सूरज नाथ सिंह मुख्य आरक्षी विजयकांत यादव आरक्षी चंद्रिका श्रीवास्तव व आरक्षी संदीप सिंह शामिल रहे। बैडमिंटन पुरुष वर्ग व्यक्तिगत स्पर्धा में आरक्षी इंद्रेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त हुआ तथा टेबल टेनिस में निरीक्षक सूरज नाथ सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 02 गोल्ड व 04 सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा निर्गत की गई, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड को आज दिनांक 21-10-2024 को सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।