पार्षद के पुत्र पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
सिवान की एक महिला ने वार्ड पार्षद के पुत्र पर दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर दुराचार करने का आरोप लगाया है, वह नगर के मोहल्ले में किराए के मकान में रहती है,उसने महिला ने महिला थाना और एसडीपीओ,विवेक दीप से शिकायत दर्ज की है। आरोपित बसवरीय वार्ड नंबर 19 मोहम्मद कद्दाफी है।पीड़िता ने संवाददाता को बताया कि उसकी मुलाकात मोहम्मद कद्दाफी से 2 साल पहले हुई थी,उसने झूठे प्यार में फंसा कर लगातार दो वर्ष यौन शोषण किया,जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो कद्दाफी ने शादी का झूठावादा किया,जब महिला उनके घर पहुंची,तो उसने गाली गलौज, मारपीट करने लगा,पीड़िता के विरोध करने पर उसके कपड़े भी फाड़ दिए,धमकी दी कि शिकायत की तो तेजाब से तुम्हारा पूरा चेहरा बिगाड़ देंगे, मैं जब शोर मचाना शुरू किया तो लोग जुटे तो मुझको घर से धक्का देकर घर से निकाल दिया,जिससे मेरी जान बच गई।काजाफि ने संवाददाता को बताया कि यह सभी आरोप मनगढ़ंत,बेबुनियाद है।