Tranding
Sat, 12 Apr 2025 02:46 AM
कृषि / Aug 11, 2024

पर्यावरण को बढ़ावा देने का काम इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी करती आ रही है - मियां साहब

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों को जो कर्बला के मैदान में 72 लोग शहीद हो गये थे कमेटी आज 72 पौधा लगाकर उन्हें खराजे हकीकत पेश करते हुए कार्यक्रम के समापन का ऐलान करती है | इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के निर्देश पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी निरंतर कर कार्यक्रम मोहर्रम से करती चली आ रही है उसी कड़ी में आज हजरत इमाम हुसैन को उनके 72 साथियों की याद में 72वां पौधा लगाकर खराजे आकिदत पेश कर रही है |

दूषित पर्यावरण को साफ सुथरा करने वाला पौधा पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त चिकित्सा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शरीक इकबाल व सुप्रसिद्ध धर्म गुरु कारी जमील अहमद मिस्बाही ने मोहल्ला बहरामपुर इलाहीबाग कब्रिस्तान में लगाया |

 इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि मोहर्रम के प्रारंभिक चरण में 72वां पौधे शहीदाने कर्बला की याद में विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं | दूषित पर्यावरण को पवित्र वह साफ सुथरा बनाने के लिए यह आखिरी 72वां पौधा इन लोगों ने लगाकर महान काम किया कमेटी का संकल्प है की अंतिम सांसों तक कमेटी के सभी पदाधिकारी पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे |

 72वां पौधा शहीदाने कर्बला के शहीदों के नाम समर्पित करते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया और इसका समापन हुआ मगर पौधारोपण करने का प्रोत्साहन करने का संकल्प जारी रहेगा |

डॉक्टर शरीक इकबाल व कारी जमील अहमद ने कहा कि आदमी की जिंदगी दूषित पर्यावरण की वजह से दुश्वार हो गई है इसलिए घर-घर हर जगह पौधे लगाए जाना अति आवश्यक है सराहनीय कार्य है |

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के कार्यों की हम सराहना करती हैं एवं विश्वास दिलाते हैं कि कमेटी से जो बन पड़ेगा वह काम समाज के हित में करेगी |

मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि पर्यावरण को साफ और स्वस्थ बनाना हम सब की जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि धार्मिक फरीजा भी है |

उपाध्यक्ष सैय्यद वसीम इकबाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बरसात के मौसम में डॉक्टर शारिक इकबाल साहब और कारी जमील अहमद मिस्बाही साहब ने जो हम सब की हौसला अफजाई की है अपना कीमती वक्त देकर उसका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वह काम होगा।

पौधारोपण करने वालों में मुख्य रूप से महासचिव हाजी सोहराब खान,उपाध्यक्ष शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी.एडवोकेट अनीस अहमद, हामिद अंसारी, मोहम्मद वसीम,आफताब अहमद,गुलाम अली खान, गौतम गोरखपुरी आदि उपस्थित रहे|

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap