Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:16 AM

हाईटेक दिखा नागरिक सुरक्षा का दस्ता।

नव वर्ष पर चिड़ियाघर में उमड़ा जनसैलाब, नागरिक सुरक्षा ने सम्भाली कमान। 

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में नव वर्ष पर होने वाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के आदेशानुसार नागरिक सुरक्षा के तीनों प्रखण्डों के वार्डेनो की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान नागरिक सुरक्षा का दस्ता हाईटेक दिखा। इस सम्बंध में बताते हुए वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने बताया कि प्रथम चरण में नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन, डिप्टी चीफ वार्डेन, स्टाफ अफसर व तीनों प्रखण्डों के वार्डनों को वॉकी टॉकी सेट उपलब्ध कराए गए है, जिससे कि पर्व-त्योहारों व अन्य ड्यूटियों के समय आपस मे समन्वय बनाया जा सकें। उन्होंने बताया कि एक बार में ही नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रूम से कोई सन्देश प्रसारित होगा तो सभी उसको सुनकर तत्काल समन्वय बना सकेंगें। चिड़ियाघर में वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक सिविल लाइन्स, अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक कोतवाली, अपराह्न 2 बजे से सायं 5 तक गोरखनाथ प्रखण्ड के वार्डनों ने समन्वय स्थापित कर चिड़ियाघर प्रशासन का भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग किया। खराब मौसम एवं अत्यधिक ठंड के बावजूद भी तीनों प्रखंडों से कुल मिलाकर लगभग 150 वार्डनों ने कमान संभाली । इस दौरान वार्डनों ने प्रवेश द्वार पर भीड़ नियंत्रण, भूले-भटके लोगों को मिलाना, पशुओं के बाड़ो में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रोकना, पशुओं के बाडो में खाने का सामान आदि फेकने से रोकना, आदि कार्यों में चिड़ियाघर प्रशासन का सहयोग किया। इस दौरान चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. एच. राजा मोहन एवं पशु चिकित्साधिकारी डॉ.योगेश प्रताप सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। निदेशक डॉ. एच. राजा मोहन ने नागरिक सुरक्षा के वार्डनो के निःस्वार्थ सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इस सेवा को जारी रखने का अनुरोध किया। इस दौरान मुख्य रूप से सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव, स्टाफ अफसर टू चीफ वार्डेन फायर सुरेश कुमार, डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, राजेश चन्द्र चौधरी, अखिलेश ओझा, रेकी अधिकारी डा. अखिलेश कुमार सिंह, स्टाफ अफसर जितेन्द्र देव उपाध्याय, योगेश बल्लभ चौकियाल, सनातन प्रसाद, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, डा. अमरनाथ जायसवाल, रीतेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता व समस्त पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन उपस्थित रहे ।

Karunakar Ram Tripathi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap