Tranding
Sun, 14 Dec 2025 02:01 AM
अपराध / May 28, 2025

शिकारपुर थाना के एसआई, अनिल कुमार को गलत रिपोर्टिंग पर एसपी ने किया निलंबित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन ने सख्त कार्रवाई करते हुए शिकारपुर थाना में तैनात एसआई,अनिल कुमार को छापेमारी करने हेतुआदेश दिया गया था,मगर अनिल कुमार ने छापेमारी का परिणाम शून्य बताया,इसके बाद एस पी ने अपने एक विशेष टीम इस जगह छापेमारी को भेजी,दूसरी टीम में भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण और लगभग डेढ़ लीटर देसी शराब बरामद की इस कार्रवाई के बाद एसआई अनिल कुमार को एस पी ने निलंबित कर दिया।कार्य में लापरवाही,उदासीनता बरतने, संदिग्ध आचरण की वजह से अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसआई अनिल कुमार को शराब छापेमारी में लापरवाही बरतना मांगा पड़ गया।एसपी की यह कार्रवाई फिल्मी कहानी की तरह दिलचस्प है। बेतिया पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन को गुप्त जानकारी मिली थी कि नरकटियागंज के मतेसारा हाई स्कूल के बगल मेंअवैध रूप से शराब बनाई जा रही है,बेचा भी जा रहा है इस मामले में छापेमारी करने हेतुआदेश निर्गत किया गया था।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
83

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap