Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:12 AM
शिक्षा / Jun 24, 2024

सिम से टैबलेट संचालित करें शिक्षक - ज्ञानचंद्र मिश्र

- परिषदीय स्कूलों में 15 जुलाई से शिक्षकों और छात्रों की आनलाइन हाजिरी

- 187 सिम में से 37 शिक्षकों को वितरित किया गया सिम, शेष 150 को भी मिलेगा सिम।

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश,

सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी मेंहदावल कार्यालय पर 37 बेसिक शिक्षकों को सिम वितरित किया गया। विद्यार्थियों की 15 जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज होगी। इसके लिए इन विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

बीईओ ज्ञानचन्द्र मिश्र ने बताया कि ब्लॉक में कुल 116 स्कूलों में से 21, कंपोजिट, 16 उच्च प्राथमिक और 79 प्राथमिक विद्यालय है। जिसमें से 16 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को छोड़कर सभी पर टैबलेट का वितरण हो चुका है। बीआरसी पर 187 सिम पहुंचा है। बाकी 150 शिक्षकों को आने वाले कुछ दिनों में सिम वितरित कर

दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से छात्र और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के अलावा मिड-डे-मील पंजिका व सभी प्रकार के रजिस्टर ऑनलाइन करना है। शासन स्तर से विभाग को सिम खरीदने के लिए बजट दिया गया है। विभाग ने सिम खरीद कर बीआरसी पर भेज दी है। इनका वितरण स्कूल खुलने पर शुरू कर दिया जाएगा। टैबलेट चलाने के लिए जो सीयूजी सिम मिलेगी वो पोस्टपेड होगी। हर माह 70 जीबी डाटा मिलेगा। अगर सिम में डाटा बच जाता है तो अगले महीने में इस्तेमाल किया जा सकेगा। सिम का बिल विभाग ही जमा करेगा।अभी भी जूनियर हाईस्कूल में टैबलेट नहीं पहुंचा है। इन स्कूलों के शिक्षकों को प्रेरणा एप पर जाकर अपने मोबाइल से विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी। संभवतः सभी शिक्षकों के मोबाइल फोन में प्रेरणा एप डाउनलोड है। इस अवसर पर अनूप सिंह, सुनील शुक्ला, प्रफुल्ल त्रिपाठी, सरवरे आलम, सत्यव्रत मिश्र, राकेश कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद रहे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
62

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap