सिकंदरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा के साथ किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट -- मनोज कुमार पांडेय
बलिया।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सिकंदरपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार को थाना सिकंदरपुर थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक मय टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति तलाश वंचित वारंटी करते हुए मुखबिर की सूचना पर हिरंदी मोड़ जलालीपुर से एक नजर अभियुक्त विनोद कुमार माली पुत्र स्वर्गीय श्रीकांत माली निवासी राजपुर थाना के पीछे थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार को समय 8:50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। हिरासत में लिए गए अभियुक्त के कब्जे से 1अदद तमंचा 315 बोर व 1अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपर्युक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुo अपराध संख्या 95/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया।