मुख्यमंत्री का चुनाव प्रचार कार्यक्रम 20 मई को हाई स्कूल मैनाटांड के मैदान में होगा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कल 20 मई को मैनाटांड हाई स्कूल के मैदान में 11.00 बजे से बाल्मीकिनगर के एनडीए समर्पित जदयू के लोकसभा प्रत्याशी,सुनील कुमार के पक्ष में होगा। संवाददाता को इस बात की जानकारी जदयू के प्रदेश महासचिव,सुमित सिंह पटेल ने दूरभाष पर दी है। उनके आगमन और चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए एनडीए की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है,वहीं पुलिसअधीक्षक, अमरकेश डी ने संवाददाता को को बताया कि मैनाटांड के हाई स्कूल मैदान का जायजा लिया गया उनके साथ नरकटियागंज एसडीपीओ,जयप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर, सरफराजअहमद, थाना प्रभारी,मंटू कुमार भी साथ में मौजूद थे। एसपी ने सभा स्थल,सभा मंच हेलीपैड के स्थान का भी निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी ने संवाददाता को बताया कि मुख्यमंत्री के आने के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे,इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी उनके आगमन को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल सेआने जाने वाले लोगों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।