Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:04 PM

मातृशक्तियों ने बड़े उल्लास के साथ मनाया योगी आदित्यनाथ का 51वां अवतरण दिवस।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

   अम्बेडकर पुरम आवास विकास में मातृशक्तियों ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मिलकर उत्तरप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ का अवतरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया।            

     कार्यक्रम की शुरूआत क्षेत्र के वरिष्ठ आर एस अग्निहोत्री एवं मातृशक्ति पूनम पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर तिलक लगाकर की।सभी ने अपने विचार रखे, इस मौके पर मातृशक्ति पूनम पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निडरता के साथ कार्य करके अपनी एक विशेष पहचान बनाई है, वे कर्मयोगी,ज्ञानयोगी और मानव ही नहीं बल्कि पशुपक्षियों के प्रति भी समर्पित हैं।योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री मिलना असंभव है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर योगी आदित्यनाथ के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हुए अपने अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का आयोजन हेमंत प्रताप सिंह ने किया व संचालन पूनम पांडे ने किया कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई ।          

      इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर.एस.अग्निहोत्री,सरोज दुबे,विष्णु वर्मा,सुनील सिंह सेंगर श्रद्धा तिवारी स्नेहा बाजपेई,पदमकांत पाठक,निर्मल पाठक,ईशू सिंह सरिता पांडेय,कोमल निगम,सोनू सिंह,राजकुमार कमल व अन्य कई सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap