Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:43 PM

विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी का मामला हुआ उजागर

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर लाखों लाख रुपया की ठगी का मामला नित्यदिन सुनने और देखने को मिल रहा है,जिससे बेरोजगार युवक लाखों लाख रुपया देकर विदेश जाने के चक्कर में बहुत परेशान हो रहे हैं,और ठगी करने वाला करोड़पति बन जा रहा है।

जिन लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी किया जा रहा है,वह सभी युवकआर्थिक, मानसिक,शारीरिक,आत्मिक ढंग से परेशान हो रहे हैं। उन लोगों को विदेश में नौकरी भी नहीं मिल रही हैऔर ना ही उनका दिया हुआ पैसा ही वापस हो पा रहा हैं। जलसाज ने युवकों से 80 हजार लेकर फर्जी वीजा के साथ फर्जी टिकट देकर युवकों को बॉम्बे भेज दिया,वहां पता चला कि यह फर्जी वीजा,टिकट है।

पश्चिम चंपारण,सिवान, गोपालगंज,छपरा,मीरगंज जिला के युवक परेशान है।

श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा वार्ड नंबर 14 निवासी,संजीव कुमार ने नगर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि,इस प्राथमिकी में, चंदन,उसकी पत्नी,अमित वर्मा,सोहन कुमार को अभियुक्त बनाया गया है।

संजीव कुमार ने संवाददाता को बताया आगे मेरे गांव में कई युवक बेरोजगार बैठे हुए थे,वह विदेश जाने के लिए तत्पर थे,इस ठग ने होटल में ऑफिस खोल रखी थी,वही बेरोजगार युवकों को बुलाकर उनको जाली वीजा,जाली हवाई टिकट 80 हजार रुपए लेकर भेजता था।

India khabar
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap