Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:55 AM
अपराध / May 26, 2025

रेलवे टिकट जांचअभियान में, 164 बेटिकट यात्रीयों से, 1लाख37हजार730 रुपया किया गया जुर्माना वसूल।

सहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

रेलवे विभाग के द्वारा विशेष रेल टिकट जांचअभियान में, नरकटियागंज रेलवे जंक्शन पर,सभी एक्सप्रेस और सवारी गाड़ी में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, अचानक हुई मजिस्ट्रेट चेकिंग से बेटिकट यात्रीयों में हड़कांप मच गया,जांच के दौरान नरकटियागंज रेलवे जंक्शन, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की की जांच में 164 बेटिकट यात्री पकड़े गए,इससे कुल 1 लाख 37 हजार 730 रुपया

जुर्माना वसूल किया गया, टिकट जांच दल प्रभारी, अब्दुल हन्नानअंसारी ने संवाददाता को बताया कि,सप्तक्रांति सुपरफास्ट, सत्याग्रह,अवध एक्सप्रेस, समेत स्पेशल और सवारी गाड़ियों में सरगम जांच की कार्रवाई की गई,मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान स्टेशन पर बिना वजह घूमने वाले लोग भी नजर नहीं आए,जहां जांच दल में टीटी विकास कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद दाऊद,अर्जुन कुमार,टीटीई ग्रुप के कर्मवीर सिंह,पूनम वर्मा,गौरीशंकर पासवान इत्यादि उपस्थित थे।

इस जांच अभियान में बेतिया और नरकटियागंज के सभी आरपीएफ,जीआरपी के जवान शामिल थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
26

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap