नूतन वर्ष के लिए रेस्टोरेंट, पार्क,पिकनिक स्पॉट सज धज कर हुआ तैयार,पिकनिक पार्टी की प्रतीक्षा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया।
नूतन वर्ष हेतु नवयुवक/नव युवतियां,उनके परिवार वालों के लिए नए साल में मौजमस्ती हेतु स्थानीय रेस्टोरेंट,पार्क और पिकनिक स्पॉट सज धज कर तैयार हो रहा है।पुराने वर्ष की अलविदा और नूतन वर्ष का स्वागत के लिए सभी सजधाज का तैयार हैं।नूतन वर्ष के स्वागत के लिए और पिकनिक पार्टियों हेतु सभी रेस्टोरेंट होटल पिकनिक स्पॉट पार्क में खाने पीने के लिए मौज मस्ती करने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किया जा रहे हैं, उसके साथ हीअनेकों प्रकार स्वादिष्ट मिठाइयां भी तैयार की जा रही हैं।नूतन वर्ष में एक दूसरे को गिफ्ट देने के लिए भी अनेकों प्रकार के सामान,पैकेट से दुकानों को सजाए गए हैं,जहां जहां अपने-अपने चॉइस के मुताबिक सामानों के खरीदारी की जाएगी,जो गिफ्ट के रूप में एक दूसरे को लेन देने करने का काम होगा।
इस नूतन वर्ष को मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के होटल में मांसाहारी एवं शाकाहारी भोजन तैयार रहेगा। वन विभाग के द्वारा संचालित कई पिकनिक स्पॉट पर जाने से मना कर दिया गया है,साथ ही पाबंदी लगा दी गई है। इस पाबंदी को देखते हुए युवक अभिव्यक्तियों का रुझान बड़े-बड़ेआकर्षक होटल में मनाने की तैयारी चल रही है।
स्थानीय पिकनिक स्पॉट में सागर पोखरा नौकायान, चिल्ड्रन पार्क,अमवामन झील,बगीचा रेस्टोरेंट,मछली लोक,गहरी मिशन,बाल्मीकि नगर रिजॉर्ट,सराइयामन,
इत्यादि स्थानों पर नूतन वर्ष का पिकनिक मनाने के लिए सज धज कर तैयार है,इसके अलावा नंदनगढ़,चानकीगढ़, लौरियाअशोक स्तंभ इत्यादि स्थानों पर पिकनिक मनाया जाता है। इन सभी पिकनिक मनाने वाले स्थान पर सरकार की कड़ी नजर है इसके अलावा सरकार ने इन जगहों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस
बाल की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि किसी प्रकार के अप्रिय घटना नहीं हो सके, अगर किसी प्रकार की अपने लिए घटना होती है तो उसके लिए नियंत्रण कक्ष से निगरानी की जाएगी।बड़े-बड़े होटल में 31 दिसंबर के शाम से ही भीड़ जुटने लगेगी,इस दिन रविवार होने के कारणअधिक भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।