प्राथमिक शिक्षकों ने विधायक को दो सूत्रीय मांगों के समर्थन में दिया पत्र
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
पिपराइच और चरगांवा विकास खंड के प्राथमिक शिक्षकों ने दो सूत्रीय मांग पत्र क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह को उनके आवास पर सौंपा । पिपराइच के अध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह व मंत्री राम अयोध्या सिंह तथा चरगांवा के अध्यक्ष राकेश दुबे व मंत्री राजेश सिंह ने अपने-अपने ब्लाक स्तरीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को आपस में मर्ज करके और सरप्लस घोषित किए गए प्रधानाध्यापक के पदों को समाप्त करने के लिए की जा रही कार्रवाई को तत्काल रोकने के लिए गुहार लगाई है । गौरतलब है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश भर के प्राथमिक शिक्षक अपने संगठन के बैनर तले गुरुवार और शुक्रवार को अपने -अपने क्षेत्रीय विधायक और सांसद को कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्जर कर और सरप्लस प्रधानाध्यापक दिखाकर विद्यालय और उसमें सृजित पदों को समाप्त करने के लिए गतिमान कार्रवाई को जनहित में रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा है । इस अवसर पर संतोष सिंह, जिला कार्यसमिति के सदस्य वीके श्रीवास्तव, देवानंद मणि त्रिपाठी और गोरख गुप्ता के अलावा डा. अखिलेश सिंह, अमरजीत सिंह राठी, हेलालुद्दीन, सोएब दानिश, गौतम बुद्ध तिवारी, सुग्रीव यादव, राजेश यादव, संजीत सिंह, रेखा सिंह व आलेख सरन सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।