किसान इंटर कॉलेज कोरमा में अभिनंदन समारोह
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के किसान इंटर कॉलेज कोरमा के शासी निकाय सह प्रबंध समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) बी के पी वर्मा का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कमिटी निबंधन के पश्चात कॉलेज आगमन पर कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य सह सचिव कुमारी विभा सिंहा, पूर्व प्राचार्य अरविंद प्रसाद सिंह, उपप्राचार्य सह शिक्षक प्रतिनिधि अजय कुमार, महिला शिक्षक प्रतिनिधि कुमारी मंजू सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधि उज्ज्वल नारायण सहित शिक्षक - शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र - छात्राओं द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया।अध्यक्ष के द्वारा कॉलेज का निरीक्षण के पश्चात सुसज्जित प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर रूम, अध्ययन कक्ष, खेल परिसर आदि की सराहना की गई। शिक्षक - शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मेहनत और लगन से शिक्षण कार्य करने की सलाह देते हुए कॉलेज संचालन में अध्यक्ष द्वारा समय - समय पर मार्गदर्शन और सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो रहे भूगोल शिक्षक सियाराम प्रसाद को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन में संजय कुमार, विवेक प्रसाद सिंहा, कांति कुमारी आदि का सक्रिय योगदान रहा।