Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:18 PM

हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी ने मोहर्रम जुलूस के सम्बंध में एडिशनल मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

मोहर्रम पर्व को देखते हुए सभी ताजियादार और इमाम चौक के मुतवल्ली गण ने।

संयुक्त रूप से एक ज्ञापन एडिशनल मजिस्ट्रेट अमित कुमार जयसवाल को पुलिस प्रशासन की मीटिंग में अपना मांग पत्र सौंपा।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 विशेष तौर पर मोहर्रम अली मूतवल्ली एवं अध्यक्ष मुस्लिम एकता कमेटी शाकिर अली सलमानी ने संयुक्त रूप से मांग किया कि तत्काल प्रभाव से हुसैन चौक उच्च वा  चक्शा हुसैन संत झूलेलाल नगर वार्ड नंबर 74 में मुखिया गली मुख्य रूप से एवं तीन ताजिया गली की हालत बहुत ही दयनीय है मन्नत की ताजिया रखने वाले ताजियादार तीन ताजिया गली एवं मुखिया गली के जो भी ताजिया मन्नत की रखते हैं वह अपने घरों से निकालने में लेकर निकलने में असमंजस में है।

जलभराव की वजह से एवं जो रोड का निर्माण हो रहा है जल निकासी बाधित है ठेकेदार रामसेवक की लापरवाही की वजह से नाली ना बनाकर पहले रोड बना रहे हैं जिसकी वजह से दिक्कत है तत्काल प्रभाव से खड़ंजा लगाया बिठाया जाए और वहां मोटर लगाकर पानी खींचा जाए ताकि दसवीं मोहर्रम को सभी ताजियादार मोहर्रम का जुलूस निकाल सकें।

शाकिर अली सलमानी  ने कहा

पूर्व में हम लोगों ने बकरीद के त्यौहार में ही चेताया था ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन दिया गया था हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी की तरफ से मोहर्रम करीब है मगर नगर निगम ने और वार्ड नंबर 74 के जेई या जिम्मेदार लोग आते नहीं समस्याओं का निराकरण करते नहीं सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है मोहर्रम पर्व को देखते हुए तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त महोदय भी निरीक्षण करके देख लें और जुलूस सकुशल ताजिया का मोहर्रम का निकलवाने में सहयोग करें संत झूलेलाल नगर के वासियों को बताया गया कि आपके रोड का टेंडर हो चुका है हुसैन चौक उच्चवा के मुखिया गली का मगर इस पर काम अभी शुरू नहीं हो रहा है आखिर क्यों इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है।

मोहर्रम अली ने कहा कि हमारे जुलूस के साथ सुरक्षा की व्यवस्था की जाए 17 ताजिया दार हमारे जुलूस उसके पीछे रहते हैं नवी मोहर्रम को रात में और तत्काल प्रभाव से जो पीली मिट्टी गिरी हुई है जो नई रोड बन रही है यह लोग उस पर 10 ट्राली बालू गिरा दिया जाए तो वह स्लिप नहीं करेगी लोग गिरने से बचेंगे कितने लोग जख्मी हो चुके हैं गिर गिर कर।

मुख्य रूप से मांग पत्र सौंपने वालों में 

रहमत अली ,सोहराब अली, छात्र नेता शाहिद अंसारी, इमरान दानिश अंसारी ,वीरू अहमद ,नूर अहमद शेख ,सदरे आलम

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap