बाइक से शराब लाने वाला तस्कर का बोरा फटा,शराब का पाउच गिरा,मची लुट।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक बाइक से शराब ला रहा कारोबारी का बोरा में रखा शराब का पाउच खुलकर जमीन पर बिखर गया,लोगों के बीच लुट की होड मच गई, सभी लोग लूट कर ले गए। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि बगहा नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित सिनेमा चौराहे पर शराब के पाउच का पॉलीथिन गिर गया,स्थानीय लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिए,इसकी सूचना पुलिस को मिल गई,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर लूटने वाले लोगों को पहचान किया,साथ हीशराब तस्कर को पहचानने की कोशिश की। शराब तस्कर को पहचान पर उनकेआवास नरवल बरवल गांव पर, छापेमारी करके शराब के साथ शराब तस्कर और उसके बाइक को जब्त कर लिया।