6 वर्षीय बालक का बाउंड्री दीवाल का ईंट गिरने से मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक 6 वर्षीय बालक का बाउंड्री दीवाल का ईंट उसके सर पर गिरने से सर पर गहरी चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया,जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि बैरिया थाना क्षेत्र के टांड़टोला वार्ड नंबर 10 निवासी,विजय मुखिया के 6 वर्षीय पुत्र,नीरज कुमार का दीवाल के बाउंड्री का ईंट उसके सर पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया,लेकिन डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच भेज दिया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही मिलती ही परिजनों में कोहराम मच गया।वार्ड सदस्य पुत्र नौशाद आलम ने संवाददाता को बताया कि सुबह में बच्चे सब खेल रहे थे,वहीं पास में ईट का बाउंड्री था,जो अचानक ईट का बाउंड्री गिर गई,जिसे बच्चे के सर पर गहरा चोटआ गया। मृतक के पिता गुजरात में काम करने के लिए गया था,इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है।