Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:26 AM

पीयूसीएल का जिला इकाई की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया ।लोकनायक जय प्रकाश नारायण द्वारा संस्थापित मानवाधिकार से जुड़े लोक स्वातंत्र्य संगठन ( पीयूसीएल ) गया जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय गांधी मैदान में अवस्थित पब्लिक लाइब्रेरी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने किया तथा संचालन जिला सचिव वेद प्रकाश ने की। पीयूसीएल की बैठक में पदाधिकारियों का चयन,सदस्यता अभियान सह सुदृढ़ीकरण तथा भावी कार्यभार विषय पर गहन व सघन विचार विमर्श किया गया। पीयूसीएल के नवनिर्मित कमिटी का रुपरेखा प्रस्तुत किया गया।पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष फादर एंटो जोसेफ, महासचिव-वेदप्रकाश , सचिव-रीता कुमारी,मिडिया प्रभारी- मिथिलेश कुमार निराला,कोषाध्यक्ष- बिंदु सिंह का चयन सर्वसम्मति से किया गया है। पीयूसीएल गया जिला के कार्यकारणी का गठन अगले विस्तारित बैठक में सबों के राय- मशविरा से किया जायगा।

पीयूसीएल के उक्त आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रित भावी कार्यभार के बतौर जिले के स्कूल-कॉलेज और न्यायालय में जाकर मानवाधिकार से जुड़े संगठन पीयूसीएल के उद्घोषित उदेश्य-लक्ष्य व कार्यक्रम पर गहन विचार-विमर्श करना मानवाधिकार के प्रति समर्पित छात्रों,बुद्धिजीवियों तथा अधिवक्ताओं को पीयूसीएल से जोड़ना तत्कालिक प्रधान कार्यभार है। साथ ही, भ्रष्ट बिजली विभाग के अकर्मण्यता व लापरवाही के कारण हुए निर्दोष मासूम की निर्मम हत्या की जाँच पीयूसीएल के गठित जाँच दल द्वारा की जायेगी। साथ ही ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 1मई 25 को गया में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है,जिसकी सफलता के लिए तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है।

India khabar
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap