ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से बाहर निकाला,केस दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इन दिनों दहेजलोभियों के द्वारा,ससुराल से शादी के बाद दहेज मांगने की प्रथा चल पड़ी है,यह थमने का नाम नहीं ले रहा है,दहेज प्रताड़ना के चलते कई विवाहितों की जान चली जा रही है,उनकी गला दबाकर हत्या कर दी जा रही है,या मारपीट कर ,गला दबाकर उनकी हत्या कर, साक्षय को छुपाने के लिए शव को जला दिया जा रहा है,या दफना दिया जा रहा है,दहेज प्रताड़ना से तंगआकर पीड़िता विवाहिता,आत्महत्या भी कर ले रही हैं। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित कुसुमतारा को 3 दिन तक घर में कैद रखा गया। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव की बताई गई है। कुसुमतारा की शादी करीब 13 महीना पहले असदुल्लाह से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। पड़ोसियों ने पीड़िता के मायके वालों को सूचना दी,मौके पर पहुंची पीड़िता के भाई और चाचा ने दखा कि ससुर दरवाजा बंद का उसकी पिटाई कर रहा था। पीड़िता के चाचा ने घटना का वीडियो बनाया,इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ससुर कुसुमतारा को दरवाजे से बाहर धक्का दे रहा है।गंभीर रूप से घायल कुसुमतारा को बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वीडियो के द्वारा परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले के जांच कर रही है,ताकि दोषियों को गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।