Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:03 PM

कांग्रेसियों ने बाबा साहब की लगी हुई शहर भर में प्रतिमाओं पर माला अर्पण किया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

महानगर कॉग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के तत्वाधान में कानपुर नगर दक्षिण में स्थित बौद्ध सत्य, भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर की रावतपुर, राजापुरवा, दबौली, गुजैनी, पनकी, जूही प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई उनके जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला- शिक्षित हो, संगठित हो, सघर्ष करों का नारा को साकार करने का संकल्प लिया गया उनके द्वारा रचित संविधान से देश समृद्धि-विकासशील, और एकता और अखण्डता से चल रहा है। हरिकृष्ण भारतीय, महेश दीक्षित, आदर्श दीक्षित, सुनील कनौजिया, सतीश दीक्षित, मोहनलाल, बृजेश शर्मा, हरिराम कटियार, राधेश्याम सिंह, डा० लालजीत, तिलक चन्द्र, रामजनक, मोन्टी, रामशेखर सिंह, छेदीलाल, मो० लईक, उमाशंकर सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap