ट्रक के पास खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फटने से ट्रक में लगीआग,सभी सामान जलकर हुआ राख
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,आलोक भारती स्कूल के पास ट्रक को खड़ा कर,उसके पास बैठकर, सिलेंडर से खाना बनाया जा रहा था,तभीअचानक सिलेंडर फटने से ट्रक मेंआग लग गई, जिससे अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के ट्रक में रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गए। ट्रक ड्राइवर सुरक्षित बच गया।
प्रत्यक्ष सदस्यों केअनुसार,ट्रक चालक वाहन सड़क किनारे खड़ा कर खाना बना रहा था, इसी दौरानअचानकआग लग गई।आग पर नियंत्रण करने के,अग्निशामक दस्ते को बुलाया गया,जिसने तीन दमकल गाड़ियों को लेकर, बड़ी मशक्कत के साथआग पर काबू पाया।