Tranding
Sat, 19 Apr 2025 02:15 AM
मनोरंजन / Mar 25, 2025

अखिल डांस कंपनी आयोजित करेगी इंडियाज टैलेंट लीग 2025।

अखिल डांस कंपनी आयोजित करेगी इंडियाज टैलेंट लीग 2025।

जिसमें डांसिंग तथा सिंगिंग सहित मॉडलिंग के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के सुनहरा अवसर।

सेराज अहमद कुरैशी

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

अखिल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी, उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में अखिल डांस कंपनी, गोरखपुर द्वारा इंडियाज टैलेंट लीग 2025 का आयोजन गोरखपुर में दिनांक: 29 मार्च 2025 को किया जा रहा है। जिसके मुख्य आयोजक अखिलेश गुप्ता जी व दुर्गेश गुप्ता जी है तथा कॉर्डिनेटर अमन चक्रवर्ती जी है। 

इंडियाज टैलेंट लीग 2025 के बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट कलर्स टीवी के डांस दीवाने से करन परियार जी तथा सेलिब्रिटी एंकर टीवी जगत के माने जाने आर० जे० राहुल जी आ रहें है।

इंडियाज टैलेंट लीग के कंपीटीशन को तीन प्रकार की श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें डांसिंग,सिंगिंग तथा मॉडलिंग शामिल है। 

इंडियाज टैलेंट लीग 2025 के ऑडिशंस अलग-अलग शहरों में हुए हैं जिसमें चयन होने के बाद सेमी फिनाले ऑनलाइन आयोजित किया गया था उसके बाद आखिरी में ग्रैंड फिनाले 29 मार्च 2025 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में बरगदवां स्थित प्रगति लॉन में आयोजित हो रहा है।

आयोजक समिति में मुख्यतः दर्पण सोनकर, खुशी लकरा , शिवानी नारंग, सिमरन शर्मा, अभिषेक गुप्ता, रितेश गुप्ता, सचिन यादव तथा आशीष प्रताप सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल है।


अखिल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष व इंडियाज टेलेंट लीग 2025 के मुख्य आयोजक श्री अखिलेश गुप्ता जी ने इंडियाज टेलेंट लीग के Associate Partner की भूमिका में Youth Power Association, Powered By की भूमिका में Payme, प्रिंट मीडिया पार्टनर की भूमिका में अमर उजाला, रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी 91.9 fm सहित Ad Mall, प्रकाश साउंड, एस० एस० क्रिएशन , सांवरिया होलसेल क्लॉथ बाजार, श्रीलक्ष्मी कलेक्शन, होटल विवेक, वी० सी० फोटोग्राफी, हवाना बिस्तत्रो,प्राची इंटरप्राइजेज, डिजिटल विशू , आर्यन एसोसिएट्स,भैरवी संगीत कला केंद्र, मसीह डांस एकेडमी, हिप हॉप रेवोल्यूशन देवरिया,एस० एस० एकेडमी, नॉर्वे किड्स प्लेवे एंड डे केयर आदि संस्थाओं के अतुलनीय सहयोग के लिए उक्त सभी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा गोरखपुर की जनता को 29 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने हेतु आवाहन करते हुए कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होने की घोषणा की है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
14

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap