10 जनवरी से चंपा देवी पार्क में शुरू होगा गोरखपुर महोत्सव।
डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज हिमांशु शेखर ठाकुर की मौजूदगी में चंपा देवी पार्क में चला विशेष सफाई अभियान।
जिला प्रशासन युद्ध स्तरीय तैयारी में जुटा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
10 जनवरी से चंपा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव की शुरुआत होगी। गोरखपुर महोत्सव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रहा है। विभिन्न विभाग के लोग अपने-अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु शेखर ठाकुर ने 100 से ज्यादा ग्रामीण सफाई कर्मियों के साथ रविवार को चंपा देवी पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाया।
10 जनवरी से गोरखपुर महोत्सव की शुरुआत हो रही है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे गोरखपुर महोत्सव का आयोजन मुख्य रूप से चंपा देवी पार्क में किया जाएगा, जहां पर एक बड़ा पंडाल और स्टेज बनाया जा रहा है। इसके अलावा महोत्सव में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न स्टॉल लगाए जा रहे, जिसमें खाने पीने से लेकर अन्य प्रकार के सामग्रियों का स्टॉल लगाया जाएगा। जिले के तमाम आला अधिकारी लगातार मौका मुआयना में लगे हुए हैं। तैयारी के दौरान चंपा देवी पार्क में फैली गंदगी को साफ करने के लिए आज पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु शेखर ठाकुर भरी लाव-लश्कर के साथ चंपा देवी पार्क पहुंचे।
पंचायती राज्य विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के तकरीबन 100 से ज्यादा सफाई कर्मियों को चंपा देवी पार्क में बुलाया गया। सफाई कर्मियों ने लगातार कई घंटे तक सफाई अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु शेखर ठाकुर भी चंपा देवी पार्क में डटे रहे। उनकी देखरेख में यह पूरा काम किया गया।
हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि पंचायती राज विभाग के सफाईकर्मी व अन्य कर्मचारी गोरखपुर महोत्सव समापन तक अपना विशेष योगदान इस कार्यक्रम में देते रहेंगे।