Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:04 AM

अ.भा. ग्राहक पंचायत ने पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

डॉ. रामजी शरण राय

दतिया, मध्यप्रदेश।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने नगर अध्यक्ष रामकुमार मोर के नेतृत्व में खराब पेट्रोल के संबंध में श्रीमान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले के समस्त पेट्रोल पंपों पर मिल रहे खराब पेट्रोल एवम् डीजल की गुणवत्ता की जांच कराने एवम् ग्राहकों को आवश्य सुविधाएं जैसे नि:शुल्क हवा, शुद्ध पेयजल एवम् स्वच्छ शौचालय आदि उपलब्ध कराने की मांग की l प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु ज्ञापन में उल्लेख किया कि दतिया जिले के समस्त पेट्रोल पंपों पर मानक स्तर का पेट्रोल एवम् डीजल न मिलने के कारण आए दिन वाहनो के इंजन खराब हो रहे है एवम् वाहन सही एवरेज नहीं दे रहे है। कुछ पेट्रोल पंपों पर पारदर्शी पाईप से पेट्रोल न डालने के कारण ग्राहकों को कम पेट्रोल मिलने की संभावना रहती है जिससे सही माप मैं पेट्रोल नहीं मिल पाता है जिससे कभी कभी बीच रास्ते में वाहन बंद हो जाते हैं जिससे वाहन चालकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl एवम् ग्राहक अपने आप को ठगा महसूस करता है l एवम् पेट्रोल पंप पर आवश्यक सुविधाएं जैसे नि:शुल्क हवा, शुद्ध पेयजल एवम् स्वच्छ शौचालय आदि होना आवश्यक है किंतु जिले के अधिकांश पैट्रोल पंपों पर ये सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है l नि:शुल्क हवा के नाम पर सिर्फ मशीनें लगाई गई हैं जो कि खराब पड़ी रहती है एवम् उस पर कर्मचारी नहीं रहते हैं l उपरोक्त शिकायतों के संबंध में अखिल भारतीया ग्राहक पंचायत मांग करता है कि –

1. जिले के समस्त पेट्रोल पंपों पर नियमित रूप से पैट्रोल एवम् डीजल की गुणवत्ता की जांच की जाए।

2. पारदर्शी पाईप से पेट्रोल डाली जाए जिसमे स्पष्ट रूप से पैट्रोल को देखा जा सके।

3. सभी पेट्रोल पंपों पर नियमित रूप से निशुल्क हवा, शुद्ध पेयजल एवम् स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था हो l

4. सभी पेट्रोल पंपों पर ग्रहकों को पेट्रोल पंप संबंधी शिकायत करने हेतु शिकाय नम्बर अंकित हो l शिकायतकर्ता को समय–समय पर मैसेज के माध्यम से स्थित ज्ञात हो एवं साथ ही समय सीमा में शिकायत का निराकरण किया जा सके। ज्ञापन में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष श्री रामकुमार मोर,जिला कोषाध्यक्ष यशदीप सिंह राजपूत, जिला पर्यावरण आयाम प्रमुख मनीष कुमार शर्मा, सह सचिव रामकांत मुद्गल, हेमंत नामदेव, कौशल पाठक, रामजीशरण राय, सत्यम गुप्ता, लाखन सिंह गुर्जर, अरविन्द गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, शिवम् मांझी आदि उपस्थित रहें।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap