Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:14 AM

26 सितम्बर को अटेवा निकालेगा एनo पीo एसo, यूo पीo एसo के विरोध में आक्रोश मार्च।

सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर की एक बैठक गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में हुई| बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने किया संचालन जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह एवं मंडलीय मंत्री अभिषेक गुप्ता ने किया।जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने कहा कि इस बैठक में शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग, शिक्षक सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश,माध्यमिक शिक्षक संघ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, पचायती राज विभाग, नगर निगम, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ, स्वास्थ्य विभाग, सभी कर्मचारी संगठनों के लोगों ने अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्ववाहन पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 26 सितंबर 2024 को अटेवा के आक्रोश मार्च का पुरजोर तरीके से समर्थन किया है और आक्रोश मार्च में सम्मिलित होने का ऐलान किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने यह बताया कि 26 सितंबर को एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला जायेगा तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा । जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने कहा कि एनपीएस के बाद यूपीएस को लाकर सरकार केवल शिक्षक व कर्मचारियों को गुमराह करने का कार्य कर रही है । कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने कहा की अटेवा एवं सभी कर्मचारी संगठन पुरजोर तरीके से आक्रोश मार्च के माध्यम से इसका विरोध करेगी । इसी क्रम में आगामी 26 सितंबर 2024 को रानी लक्ष्मीबाई पार्क नगर निगम गोरखपुर में अपराह्न 2:30 बजे से 4:00 बजे तक एक सभा होगी और लयबद्ध आक्रोश मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन देने का कार्य किया जाना है ।जिला संगठन मंत्री अर्जुन गुप्ता ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए निरंतर संघर्षरत है । इस संघर्ष को सफलता के आयाम तक ले जाने के लिए हमें संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। बैठक में सम्मिलित सभी विभागों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया और आगामी 26 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में रानी लक्ष्मीबाई पार्क नगर निगम गोरखपुर में पहुंचकर पेंशन आक्रोश मार्च को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में सुनील दूबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, अशोक सिंह,अभिषेक गुप्ता संतोष पाठक विरेन्द्र प्रसाद, राजकुमार,अर्जुन गुप्ता,दिलीप गुप्ता, मनोज शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा,अजय भास्कर, अवधेश कुमार, सुनील शर्मा, इश्तियाक अहमद, शमसुद्दोहा,अनवर हुसैन, अखंड प्रताप मिश्र, वरुण दूबे,राम बहादुर, सुशील कुमार सिंह,विनय कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap