फकीर चन्द राम गरीबों सोसितो के मसीहा डॉक्टर रिजवान अहमद एजाजी।
वंचित जमात के मसीहा थे उमेश कुमार राम।
अंजुम शहाब
मुजफ्फरपुर, बिहार।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक एवं मुख्य सचेतक स्व० फकीरचन्द राम जी की जयंती मनायी गई:--- अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य उमेश कुमार राम ने सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मुख्य सचेतक स्व० फकीरचन्द राम जी के स्मारक स्थल ( सकरा वाजिद ) पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके चित्र पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर उनकी 81वीं जयंती मनाई। श्री राम ने स्व० फकीरचन्द राम जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर अपनी शिक्षा ग्रहण किया तदोपरांत उन्होंने सरकारी शिक्षक की नौकरी किया परन्तु बच्चपन से राजनीति में रूचि रखने वाले स्व० राम ने भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी के दिशा निर्देश पर सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस पार्टी से सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और जीत कर विधायक एवं मुख्य सचेतक बने। उन्होंने सकरा के चौतरफा विकास के सकरा कॉलेज सकरा को सरकारीकरण कराने सहित अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। स्व०फकीरचन्द राम जी ने संत शिरोमणि रविदास जी एवं बाबू जगजीवन राम जी के विचार धारा पर चलते हुए समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आजीवन प्रयासरत रहे। इस अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में:-- अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व अखिल भारतीय रविदास जागरण महासभा के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य उमेश कुमार राम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, राम सागर प्रसाद, अनिता देवी, श्रद्धा खुशी राज, शिवम कुमार, प्रेम कुमार मिश्रा, शिवजी राय, अलखनिरंजन शर्मा, मो०जुबैर आलम , फरहान खातुन, विजय कुमार यादव, राजीव दूबे, अरबिंद चौधरी, रामनरेश राय , शिवचंद्र मालाकार, नित्ययानंद सहाय, राजन कुमार, मिथलेश राम, संजय राम, मनोज कुमार सिंह,सिद्धार्थ कुमार ,अरविंद चौधरी, राकेश कुमार राय, कॄषणानंदन ठाकुर, मो० मुबारक हुसैन, कपिलदेव राय, राजू राम, चन्दन कुमार, पंकज कुमार, शंभू सहनी, रौशन कुमार सहित अन्य। भवदीय - उमेश कुमार राम, अध्यक्ष, अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद एवं सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी।