घर में जलते दिया से लगी आग से 8 लाख का हुआ नुकसान
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नवलपुर थाना क्षेत्र के ढडीहा पंचायत के लकड़ा गांव के एक घर में जलते हुए दिया से आग लगने से घर का सभी सामान के साथ नगद 4 लाख रुपया नगद जलकर खाक हो गया है। नगद,कपड़े,बर्तन, जेवर,अनाज शामिल है। ग्रामीण के घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जल चुका था,आगलगी में,जिनके घरों का सामान और नगद राशि जली है,उनमें निर्गुण यादव, सुखारी यादव,भिखारी यादव अर्जुन यादव के घर जल गए। भृगुण यादव ने संवाददाता को बताया कि उन्होंने अपनी जमीन चार लाख रुपए में बेची थी,यह रकम घर में रखी हुई थी,रात खाना खाकर परिवार सो गया,तभी घर में जल रहे दिया से अचानक आग लग गई,देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची,साथ ही ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग किया। इस घटना से जिन लोगों के घरों में आग लगी है,और नगद राशि,बर्तन,जेवर,कपड़ा,वगैरसब जले हैं,उनका अग्नि पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल है,कहीं से भी कोईअभी तकआर्थिक सहायता नहीं मिली है।घटना के बारे में अंचलअधिकारी से संपर्क किया गया तो कॉल नहीं उठ पाया,संपर्क नहीं हो सका।